इस शहर में वाहन चोरों ने मचाया था आतंक, पुलिस ने बाइकों के साथ दो ‌को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सितारगंज। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी गई दो बाइकें बरामद की गई हैं। दोनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार 5 जुलाई को इस्लाम नगर निवासी नवाब कुरैशी पुत्र अहमद कुरैशी एवं 20 अगस्त को रतनफार्म नंबर 3 शक्तिफार्म निवासी दीपक मित्रा पुत्र नारायण मित्रा ने पुलिस को अपनी- अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मोटरसाइकिल बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी। इस बीच गठित टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान, आरके ढाबे के पास से सरकड़ा सितारगंज निवासी संदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह एवं सत्येंद्र सिंह पुत्र मुख्तार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर

दोनों अभियुक्त से चोरी गई दोनों मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनके आपराधिक इतिहास के बाबत जानकारी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में इंदर सिंह ढेला, कांस्टेबल भवन आर्य, तरुण चौधरी एवं गिरीशचंद्र शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद