फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…..बारिश की जताई जा रही संभावना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक बार मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 17 से 20 मई के दौरान कुमाऊं के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। पिथौरागढ़ व बागेश्वर में सोमवार से ही इसकी शुरुआत हो सकती है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर हल्की बारिश होने या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। 17 मई से बारिश का दायरा बढ़ेगा और कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना रहेगी। 16 से 18 मई के बीच कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने के साथ आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा है कि 17 मई को आंधी की गति 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर महिला कैदी से पुलिस वैन में दो कैदियों ने किया दुष्कर्म
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद