अल्मोड़ा…. फूटा युवाओं का गुस्सा, विरोध जताया, कांग्रेसियों ने सड़क में जाम, पढ़े पूरी खबर (वीडियो)

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राज्य में हो रहे भर्ती घोटाले को लेकर युवा लंबे समय से आक्रोशित हैं। बीते दिवस देहरादून में भर्ती घोटाले को लेकर विरोध जता रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद पूरे प्रदेश में युवा गुस्से में हैं। आज अल्मोड़ा में भी युवाओं ने गांधी पार्क में विरोध जताया। प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

युवाओं ने भर्ती घोटाले की सीबाआई जांच की मांग की। कई अन्य दलों के लोगों ने भी युवाओं को समर्थन दिया। इधर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में विरोध जताया। कुछ देर के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क में धरने में भी बैठ गए। इससे सड़क में जाम लग गया। बाद में पुलिस ने उनको सड़क से उठाया। यहां पर भी बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या

नगर के गांधी पार्क में हुई सभा में युवाओं ने कहा कि सरकार एक ओर अपनी तारीफ कर रही है। मुख्यमंत्री को युवा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है यह सरकार युवाओं की है। लेकिन धामी सरकार में ही युवाओं की नहीं सुनी जा रही है। धाकड़ धामी का नारा दिया जा रहा है। लेकिन एक बाद एक पेपर लीक हो रहा है। उस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। युवाओं ने कहा कि राज्य के युवा पेपर लीक मामले की लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध वाहन में लगी आग, 80 हजार और मोबाइल जला, यहां की है घटना(वीडियो)

उनकी मांग को दरकिनार किया जा रहा है। उल्टा सरकार ने बीते दिवस देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज करा दिया। आरोप लगाया कि राज्य सरकार युवाओं की नहीं सुन रही है। युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। युवाओं ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने, देहरादून में लाठीचार्ज कराने के मामले में देहरादून के एसएसपी को सस्पेंड किये जाने की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने भी युवाओं को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बाइक सवार ने कन्या पूजन से लौट रही बच्चियों को रौंदा, एक की मौत

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष तारू जोशी, परितोष जोशी, विनीत बिष्ट, विकास कनौजिया, मनोज बिष्ट, विनय किरौला, अजय जोशी, अखिलेश टम्टा, नीरज भट्ट, बृजेश, महेन्द्र, प्रिया, रिया, रूचि कुटौला, कमल कोरंगा, विवेक, सुमित, हिमांशु बनौला, अमन, योगेश दानू, विद्या कनवाल, लोकेश बिष्ट, अभिषेक बनौला, चंदन जीना, सूरज लटवाल, आशीष जोशी उर्फ टाइगर, नीरज तिवारी, गौरी, पिंकी, गोपाल मेहता, अतुल वर्मा,विशाल, गिरीश, पंकज कुमार, दिनेश कुमार, चंदू भट्ट, सुधीर कुमार, आनंद बिष्ट, हिमांशु, शैलेन्द्र, रोहित कुमार, आनंद बिष्ट, हिमांशु शैलेन्द्र, रोहन कुमार, नीरज बिष्ट, राहुल भट्ट, वैभव नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद