स्कूटी दौड़ा रहा था नाबालिग- पुलिस ने की सीज, काटा 25 हजार का चालान

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में नाबालिगों के वाहनों के फर्राटा भरने के मामले अब आम हो चले हैं। इस पर पुलिस भी सख्त हो गई है। इस बीच बागेश्वर पुलिस ने एक नाबालिग को स्कूटी चलाते पकड़ लिया। वह महज 14 साल का था। स्कूटी सीज करने के साथ ही परिजनों के हाथ में पुलिस ने 25 हजार का चालान थमा दिया।  

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे आईपीएस के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चालकों व शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत उप निरीक्षक जीवन सिंह सामंत द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान गरुड़ बाजार में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर स्कूटी को रोका तो चैक करने पर पाया कि वाहन चालक मात्र 14 वर्ष का नाबालिक था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऋषिकेश एम्स का हेली एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर जारी, आप भी ले सकते हैं फायदा

 जिस पर मौके पर वाहन चालक के माता पिता एवं वाहन स्वामी को बुलाकर, नाबालिक वाहन चालक को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। वाहन स्वामी का नाबालिक को वाहन देने पर 25000 रुपये  का चालान कर वाहन स्कूटी को सीज किया गया। अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को मिली ये जिम्मेदारी

बागेश्वर पुलिस का समस्त जनता से अनुरोध है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें कोई भी नाबालिक वाहन चलाते हुए पाया जायेगा तो सम्बन्धित अभिभावक या वाहन स्वामी के विरूद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद