अल्मोड़ा: 204 कोरोना संक्रमित मिले, 56 केस अल्मोड़ा आसपास के

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में भी मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार जिले में 204 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। अब जिले में कुल मामलों की संख्या 4805 हो गई है। एक्टिव केस 755 हैं। मंगलवार को मिले मामलों में
ब्लॉक लमगड़ा 24, द्वाराहाट 12, ताड़ीखेत 18, चौखुटिया 4, स्याल्दे 4, भिकियासैंण 3, सल्ट 8, धौलादेवी 6, भैंसियाछाना 3, हवालबाग 12, ताकुला 2 के अलावा 52 पॉजिटीव केस लोधिया बैरियर से आये हैं जो जनपद के अलावा अन्य जनपदों व प्रदेशों के हैं।  56 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। इसमें दुगलखोला, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, धामस, रानीधारा, पांडेय खोला, मटेला, एनटीडी नयाल खोला, जाखन देवी, हीरा डूंगरी, बेस कैंपस, खगमरा आदि स्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:शादियों का सीजन, वोट देने आए दूल्हा दुल्हन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद