बड़ी खबर:: कार के अंदर मिली महिला और पुरुष की लाश

खबर शेयर करें

देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास कार में महिला और पुरुष के शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्ट्या दोनों की मौत ज्यादा शराब पीने और दम घुटने से होनी बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  सहस्त्रधारापी हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक मारुति वैन में एक महिला और एक पुरुष का शव मिलने से सोमवार को हड़कंप मच गया। प्रथमद्रष्टया ज्यादा शराब पीने और कार में एसी की गैस के कारण दोनों की मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस के अनुसार राजेश साहू (50) और महेश्वरी (45) कांठ बांग्ला, थाना राजपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। राजेश साहू ड्राइवर था और महेश्वरी देवी विधवा थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों अत्यधिक शराब पीते थे। घटना के समय गाड़ी का इग्निशन ऑन था। संभवत रात्रि में गाड़ी का लगातार एसी ऑन रहने के कारण गैस और तापमान के प्रभाव के कारण दोनों की मौत हो गई। टनास्थल से कोई संदिग्ध स्थिति नहीं पाई गई। दोनों के परिजनों द्वारा भी अब तक कोई शंका जाहिर नहीं कि गई है। पुलिस अत्याधिक शराब के सेवन व गाड़ी में एसी की गैस व तापमान के प्रभाव से दोनों की मृत्यु होने की संभावना व्यक्त कर रही है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कोई भी संदिग्ध वस्तु और साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस ने शवोें का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद