Almora ब्रेकिंग:::::::: पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी समेत 35 से अधिक के खिलाफ मुकदमा…. ये है मामला
अल्मोड़ा न्यूज: उप जिलाधिकारी और रिटर्निंग आफिसर द्वाराहाट जयवर्द्वन शर्मा के निर्देश में बुधवार को थाना चौखुटिया पुलिस टीम एफएसटी टीम चौखुटिया ने चैकिंग/भ्रमण के दौरान पंकज सिंह बिष्ट, पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट निवासी खिरचौरा मन्दिर थाना के घर की छत पर पुष्पेश त्रिपाठी (पूर्व विधायक) निवासी द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा के नेतृत्व में गजेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम रामपुर, तहसील चौखुटिया, कैलाश सिंह, पुत्र, दुर्गा सिंह, ग्राम हाटझला, देवेन्द्र सिंह, पुत्र जगत सिंह, ग्राम हाटझला, महेश सिंह पुत्र, प्रताप सिंह, चौखुटिया, सुन्दर सिहं, पुत्र मान सिंह, ग्राम भटकोट, पंकज बिष्ट, पुत्र लक्ष्मण सिंह, ग्राम खिचौरा, पह्लाद सिंह, पुत्र जोगा सिंह, निवासी चौखुटिया, दिनेश सिंह पुत्र, राजेन्द्र सिंह, ग्राम हाटझला, नन्दन राम, पुत्र जोगा राम निवासी टैडागॉव, निर्मल सिंह, पुत्र बहादुर सिंह, भटकोट, आनन्दनाथ, पुत्र लच्छीनाथ, निवासी टेडागॉव, भगवत सिंह मेहरा, पुत्र रूद्र सिंह, निवासी टेडागॉव, पूरन चन्द्र, पुत्र बिशन दत्त, निवासी जयरामबागखल, भूपेन्द्र सिंह मनराल, पुत्र राजेन्द्र सिंह मनराल, निवासी हाटझला, भुवन सिंह पुत्र, भूपाल सिंह, ग्राम गोदी, सूरज प्रकाश पुत्र रवि प्रकाश, ग्राम ढौन, रघुवर दत्त, पुत्र खीमानन्द निवासी हाटझला, तारा दत्त, पुत्र बच्ची राम, ग्राम बसनागॉव, एनके खुल्बे, पुत्र नारायण दत्त, ग्राम कवाधार, खेम सिंह बिष्ट, पुत्र मोहन सिंह, ग्राम झला, बिशन दत्त पुत्र पानदेव, ग्राम झला, नन्दन सिंह, पुत्र गंगा सिंह, निवासी ताजपुर, कृपाल सिंह पुत्र भगवत सिंह, ग्राम ढौना, पूरन सिंह, पुत्र बचे सिंह, ग्राम बगड़ी, हरीश चन्द्र भटट, पुत्र स्व. देवीदत्त भटट, निवासी धनखल, भीम सिंह, पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी भटकोट, आनन्द किरौला, पुत्र मोहन सिंह, ग्राम ढौना, जोगिन्दर सिंह, पुत्र मोहन सिंह, ग्राम हाटझला, दुर्गा सिंह, पुत्र सोबन सिंह, ग्राम भटकोट, राजेन्द्र सिंह, पुत्र जमन सिंह बोरा, ग्राम गजार, भगवन राम, पुत्र जोगा राम, ग्राम भटकोट, मदन सिंह, पुत्र गोविन्द सिंह, ग्राम गजार, रवि बिष्ट, पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम ढौना, जितेन्द्र कुमार, पुत्र गणेश राम, ग्राम ढौना, जितेश बिष्ट, पुत्र खीम सिंह, ग्राम ढौना, अंकित सिंह, पुत्र कृपाल सिंह, ग्राम ढौना व अन्य उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के लोगों द्वारा वर्तमान में लागू धारा 144 व शासन/प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण के दृष्टिगत लागू गाइड लाईन/दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करने के साथ ही बिना अनुमति के सभा आयोजित करते हुए पाये जाने पर थाना चौखुटिया में मुकदमा अपराध सं0-03/2022 धारा-51 (बी0) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम व 188 भादवि बनाम पुष्पेश त्रिपाठी व अन्य पर पंजीकृत किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद