उत्तराखंड…. विधायक से ठगी का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य में आम लोगों से ठगी के मामले आपने सुने और पढ़े होंगे। लेकिन अब उत्तराखंड के विधायक से ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

मामला हरिद्वार जिले से जुड़ा है। यहां पर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ठगी का शिकार हो गए। उनके साथ एक गिरोह द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। विधायक उमेश कुमार ने लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक महिला ने फेसबुक के माध्यम से उनसे संपर्क किया और बताया कि उसका नाम प्रियंका शर्मा है और वह बेंगलुरु की आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर.. कल भी स्कूलों में छुट्टी

वह उनसे गरीब परिवारों की मदद के लिए सहायता चाहती है। महिला के कहने पर विधायक उमेश कुमार ने भूरनी खतीरपुर गांव में निर्धन परिवारों के बच्चों को भोजन और पुस्तकें वितरित करवा दी।

यह भी पढ़ें 👉  कल भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश

इसके बाद फिर से महिला ने विधायक से संपर्क किया और एक परिवार की गरीब लड़की से शादी के लिए ₹50,000 की मांग की तो उन्होंने अपने कार्यालय से एक व्यक्ति मुकेश कुमार के जरिए महिला को ₹40,000 दे दिए लेकिन कुछ समय बाद जब महिला से संपर्क किया गया और पैसे मांगे गए तो महिला ने फोन नहीं उठाया और अपना फोन बंद कर दिया। अब विधायक ने इस ठगी के पीछे एक गिरोह का हाथ होने का शक जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद