उत्तराखंड… स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना, ये है मामला

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज। शिक्षा विभाग ने स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। इससे हड़कंप मचने के साथ ही मामला भी काफी चर्चा में है। मामला देहरादून के एस्लेहॉल स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल का है। यहां पर शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के स्कूल चलाने और बार-बार नोटिस पर भी मान्यता ना लेने पर स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है।

सीईओ देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती ने शुक्रवार को स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को जुर्माने का नोटिस भेजा। इसमें कहा है कि एस्लेहॉल स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल बिना मान्यता लिए ही संचालित किया जा रहा है। जबकि, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इस स्कूल को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मान्यता लेनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें 👉  विपणन अधिकारी ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा

इस मामले में ऑनलाइन मान्यता लेने के लिए कई नोटिस भी दिए गए। लेकिन स्कूल ने कार्रवाई नहीं की। 23 दिसंबर को भी स्कॉलर्स होम स्कूल को नोटिस भेजकर बिना मान्यता संचालित नहीं करने को कहा गया था। लेकिन, इसके बाद भी स्कूल संचालित किया गया। इस कारण शुक्रवार को स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो एक सप्ताह में जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में आग लगने से चार लोगों की हुई मौत, ये बताई जा रही वजह

इधर प्रिंसिपल-स्कॉलर्स होम स्कूल छाया खन्ना ने कहा कि हमारा आठवीं तक का स्कूल एस्लेहॉल में है। लेकिन, जगह कम पड़ने के कारण हमने 12वीं तक का आधा स्कूल जाखन में खोल दिया। हमने सीबीएसई से मान्यता ली है। दोनों ही स्कूल इसी मान्यता पर चलाए जा रहे थे। लेकिन, दोनों स्कूलों के लिए अलग-अलग मान्यता लेनी होगी, इसकी जानकारी नहीं थी। अब आठवीं तक के लिए भी मान्यता ऑनलाइन अप्लाई कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद