केंद्र और राज्य सरकार कर रही बेहतरीन काम:विनीत बिष्ट

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री विनीत बिष्ट ने प्रधानमंत्री पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने कहा कि देश के समस्त दिव्यांग जनों को कोरोना का टीका घर घर जाकर लगे। वर्तमान समय मे देश 3 करोड़ से ज्यादा दिव्यांग लोग हैं। जिन्हें शरीर में कही कही दिक्कत है। पहाड़ी राज्यो में इन व्यक्तियों के लिए ज्यादा समस्या है इसलिए सरकार ऐसे व्यक्तियों के लिए विशेष दलों का गठन कर घर घर टिका अभियान का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि देश में और राज्य में एक संवेदनशील सरकार बैठी है जो आम इंसान की पीड़ा समझती है इसलिए इस कोरोना काल मे 80 करोड़ लोगों के लिए निशुल्क राशन की व्यवस्था हो या कोरोना के कारण अपने परिवार के पालक व्यक्ति को खो चुके बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, वजीफा आदि की व्यवस्था के साथ साथ, हर किसी को मुफ्त टिका लगाने का आह्वान भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है जो स्वागत योग्य है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों अनुदान राशि उपलब्ध कराना, अनाथ बच्चों को 3000 रुपये, शिक्षा व मुफ्त राशन के साथ 5 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण देना राज्य सरकार का बेहतरीन कार्य है।इसके अलावा अल्मोड़ा शहर की बहुप्रतीक्षित सीवर लाइन के लिए लिए नियोजन विभाग से हरी झंडी मिलना, आसपास के इलाकों में 13 सड़कों का निर्माण करवाने के लिए स्थानीय विधायक रघुनाथ सिह चौहान का भी आम जनता ने आभार व्यक्त करना चाहिए। अल्मोड़ा विधानसभा में पिछले 5 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य हुए है हर गांव तक सड़क पहुची है। हर घर नल पहुँचाने का और उस नल में जल पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद