कुमाऊं में एम्स खुलने की बात बस चुनावी स्टंट: राजीव कर्नाटक

खबर शेयर करें

 

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि कुमाऊं में एम्स खुलने की बात जो आजकल सामने आ रही है वो मात्र एक चुनावी स्टंट प्रतीत हो रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मात्र एक कोरी बात लग रही है।उन्होंने कहा कि कुमाऊं में एम्स खोलने की बाते लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों में डबल इंजन की भाजपा सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को तक सुचारू ढंग से शुरू नहीं करवा पाई।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा बेस अस्पताल में पड़े जीवनरक्षक वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं।अल्मोड़ा का जिला चिकित्सालय लगातार कई वर्षों से विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को झेल रहा है।यदि प्रदेश सरकार स्वास्थ सुविधाओं के लिए इतनी ही गम्भीर होती तो आज तक अल्मोड़ा मेडिकल कालेज अपने पूर्ण अस्तित्व में आ चुका होता।उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में हमारे अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चम्पावत आदि पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों ने स्वास्थ सुविधाओं के अभाव में अपनों को खोया है जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि यदि कुमाऊं में एम्स बन रहा है तो यह निश्चित रूप से समूचे कुमाऊं के लिए एक बड़ी राहत है। केवल बातें करने से कुछ नहीं होगा।यदि वास्तव में प्रदेश सरकार एम्स के लिए गंभीर है तो एक माह के भीतर एम्स के लिए भूमि का चयन करके त्वरित गति से इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाये।उन्होंने कहा कि केवल आश्वासनों से जनता को राहत नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा कि पहले जो चीजें सम्भव हैं उन्हें अविलम्ब प्रदेश सरकार सुचारू रूप से संचालित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद