दुःखद…. पहाड़ में यहां कक्षा 9 की छात्रा और कक्षा 6 के छात्र ने किया सुसाइड, छाया मातम, ये बताई जा रही है वजह

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में एक किशोरी और एक किशोर ने सुसाइड कर लिया। इससे हड़कंप मच गया। 14 साल की किशोरी कक्षा 9 की छात्रा बताई जा रही है। जबकि किशोर कक्षा 6 का छात्र बताया जा रहा है। दोनों मामलों में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुधवार सुबह लोहाघाट के नगर क्षेत्र से लगे एक गांव में निजी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा ने
अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे में झूलकर जान दे दी। जबकि शाम के समय नगर के 13 वर्षीय कक्षा 6 के छात्र ने भी घर में फांसी लगा ली। आनन फानन में परिजन छात्र को उप जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सा अधीक्षक डा.जुनैद कमर ने बताया कि किशोर की अस्पताल पहुचने से पहले ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतने फीसदी हो चुका मतदान, इन इलाकों में बहिष्कार

लोहाघाट थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि मृतका एक निजी स्कूल की छात्रा थी। उसकी मौत मंगलवार की रात हुई है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसमें मौत की वजह फांसी लगाना ही आया है। वहीं छात्र के शव का आज पंचनामा भरा गया है। पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा। वह एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि छात्रा ने पढ़ाई के तनाव के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं छात्र के मामले में कहा जा रहा है कि उसे किसी बात को लेकर उसकी मां डांटा था। एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद