कोरोना: अल्मोड़ा में कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी समेत 353 संक्रमित मिले, 2 की मौत

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में जिले में रिकॉर्ड 353 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 2 लोगों की मौत भी हुई। वहीं अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बनाये गए कोविड कोविड कंट्रोल रूम के सहायक प्रभारी नरेंद्र कुमार और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई। वही जिले में बीते 24 घंटे में ब्लॉक धौलादेवी में सबसे ज्यादा 117 मरीज मिले। जबकि द्वाराहाट 42, ताड़ीखेत 44 , भिकियासैंण 22, स्याल्दे 17, सल्ट 27, लमगड़ा 10 के अलावा 11 लोधिया बैरियर से संक्रमित मिले। 63 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिसमें खत्याड़ी, चीनाखान, रानी धारा, डीनापानी, खगमरा, कसार देवी, थपलिया, चम्पा नौला, नंदा देवी, मटिना, जाखन देवी, एनटीडी देवली, पपर शैली, ऑफिसर कॉलोनी, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, तल्ला खोल्टा, पूर्वी पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, आदि स्थानों के मरीज भी शामिल हैं। उल्लेखनीय आज जनपद में 6694 अब तक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 5156 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 1480 केस अभी एक्टिव हैं। 58 लोगों की अब तक जिले में मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद