आम आदमी पार्टी का कुमाऊं में फोकस, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री आ रहे… अल्मोड़ा और बागेश्वर में, इस दिन करेंगे जनसभा

खबर शेयर करें

देहरादून: बीते मंगलवार को कुमाऊं के काशीपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा के बाद कुमाऊं मंडल में आम आदमी पार्टी ने अपना फोकस तेज कर दिया है। अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 दिसम्बर से चार दिवसीय कुमाऊं दौरे आ रहे हैं। वह अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी जन सभा करेंगे।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि 16 दिसंबर को सिसोदिया तीन बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह हल्द्वानी पहुंचेंगे। हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।16 दिसंबर को रात को विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह वह भीमताल में प्रेसवार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका का पीछा कर इस तरह कर रहा था परेशान, पुलिस ने दबोचा आरोपी

इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया सिसोदिया यहां से अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम कौसानी में करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह वह कौसानी में प्रेसवार्ता करेंगे। यहां से वह कौसानी से गरुड और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वह 11:30 बजे बागेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, दिए यह निर्देश

इस दिन वह अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। 19 दिसंबर को वो 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दिन शाम को वह रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद