गाइड के बिना पर्यटन का विकास संभव नहींः मनोज तिवारी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून की ओर से दस दिवसीय हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण का आयोजन मल्ला महल में कराया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी तथा अन्य अतिथियों ने किया।

मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पर्यटन का विकास गाइड के बिना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट गाइड ही पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी देता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को पूरी लगन एवं श्रद्धा से प्रशिक्षण पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पति की निर्मम हत्या के बाद पुलिस चौकी पहुंची पत्नी, ये है मामला

उन्होंने बताया कि 3 दिवस का क्षेत्रीय भ्रमण भी इसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, निवर्तमान  अध्यक्ष राजेश बिष्ट, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान, भारतीय संस्कृति निधि से लोकेश औरी, प्रसिद्ध फोटोग्राफर थिरिश कपूर समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभु कृष्णा ने किया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद