उत्तराखंड… दुकानदार और प्रवक्ता की बेटी का UPSC में शानदार प्रदर्शन, रुद्रपुर की गरिमा ने भी लहराया परचम

खबर शेयर करें

देहरादून। UPSC CSE Result 2022 में उत्तराखंड के युवाओं का शानदार प्रदर्शन रहा। पहाड़ के युवाओं ने कड़ी मेहनत के दम पर अपना परचम लहराया।


रुद्रपुर की ईश्वर कॉलोनी निवासी गरिमा ने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा में 39 वी रैंक प्राप्त की। उनके बिपिन नरूला एक पैथोलॉजी लैब में प्रबंधक हैं। माँ शारदा नरूला गृहणी हैं। गरिमा ने वर्ष 2017 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उधम सिंह नगर जिला टॉप भी किया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर..अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे बंद


परीक्षा में देहरादून निवासी मुकुल जमलोकी ने चौथी बार सफलता पाई। उन्होंने 161वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में वे सीएजी कार्यालय कोलकाता में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं। बागेश्वर में गरुड़ निवासी कल्पना पांडे की 102 रैंक आई है। कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडेय की गरुड़ बाजार में दुकान है। उनकी माँ मंजू पांडेय सीएचसी बैजनाथ में एएनएम हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा के स्कूलों में अवकाश को लेकर डीएम ने ये आदेश दिए


मूलरूप से पिथौरागढ़ व वर्तमान में देहरादून निवासी हिमांशु सामंत ने परीक्षा में 348वीं रैंक हासिल की। मसूरी निवासी माधव भारद्वाज ने सिविल सेवा परीक्षा में 536वीं रैंक हासिल की है।

हल्द्वानी पीलीकोठी निवासी दीक्षिता जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनकर देशभर में प्रदेश और जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। दीक्षिता की माता दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता है और पिता आईके पांडे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद