Almora: युवाओं के लिए डीएम ने अफसरों के दिये ये निर्देश…….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा की डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने अफसरों से कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए वह खास अभियान चलाए। डिग्री कॉलेजों, महाविद्यालय, विद्यालयों में अफसर ये अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को टारगेट करते हुए उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें।


डीएम ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रारंभिक तैयारियां के संबंध में अफसरों से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शी एवं त्रुटि रहित सम्पन्न कराने के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी उनका पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  यहां तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उससे संबंधित निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा-निर्देशो का भली-भांति अध्ययन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा लोकसभा: 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को नोडल, सहायक नोडल, प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी दी जाएंगी वह अभी से अपने अधीनस्थ कार्मिकों की टीम तैयार कर लें। एनआईसी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन में लगाए जाने वाले कर्मचारियों का डेटाबेस समय से तैयार कर लें साथ ही परिवहन विभाग भी निर्वाचन में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की सूची भी तैयार कर लें। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुरूप वस्तुओं के क्रय हेतु टेंडर आदि की प्रक्रिया समय से पूर्ण कर लें

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद