कुमाऊं: यहां आवारा सांड ने नलकूप विभाग के कर्मचारी को मार डाला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आवारा जानवरों की वजह से लोग अपनी जान गवा रहे हैं।मोटाहल्दू क्षेत्र में आवारा सांड की चपेट में आने से नलकूप विभाग के मिस्त्री की मौत हो गई। घटना बीती गुरुवार की शाम की है। नलकूप विभाग का मिस्त्री सुख सागर (34 वर्ष) पुत्र कैलाश सागर हल्दूचौड़ में विभाग के सरकारी क्वाटर में रहता था। उसके दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं। दीपावली की रात वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गया। स्कूटी सवार सुख सागर वापसी के दौरान रात करीब 10:00 बजे मोटाहल्दू में सांड से टकरा गया।सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था। उसके सिर और छाती में गंभीर चोट लगी थी। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सुख सागर को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद