अमृत भारत योजना के तहत होगा काठगोदाम रेलवे स्टेशन का विस्तार, मिलेंगी यह सुविधाएं

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल का काठगोदाम रेलवे स्टेशन मार्गांत स्टेशन होने के साथ-साथ काठगोदाम कुमाऊँ का प्रवेश द्वार भी है। इस स्टेशन से प्रति वर्ष लाखों पर्यटक पर्यटन स्थलों जैसे- नैनीताल, रानीखेत, बागेश्वर, जागेश्वर, अल्मोड़ा आदि स्थलों को जाते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर लगभग रुपये 14.78 करोड़ की अनुमानित लागत से यात्री सुख-सुविधाओं का उन्नयन एवं विस्तार किया जायेगा।

प्रवेश हाल के फर्श को प्लेटफार्म स्तर तक ऊँचा उठाया जायेगा। स्टेशन भवन के फसाड पर लगाये गये ब्रिक टाईप का विस्तार सामने पूरे भवन पर किया जायेगा। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय व लीनेेन कक्ष को दूसरी जगह स्थानांतरित तथा क्लाॅक व पार्सल कक्षों को अलग-अलग किया जायेगा। डोरमेट्री, महिला प्रतीक्षालय कक्ष एवं आगमन-प्रस्थान लाउन्ज में आंतरिक डिजायनिंग के साथ सुधार किया जायेगा। विश्रामालयों में पूरी ऊँचाई की खिड़कियों के प्रावधान के साथ-साथ दीवारों में माड्यूलर रेक्स बनाये जायेंगे। यात्री प्रतीक्षालय कक्षों को मिलाकर आकार को बढ़ाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खाली प्लाट में अज्ञात युवक का शव मिला, जताई जा रही यह संभावना

ट्रेन लाईटिंग कार्यालय को स्थानांतरित कर उस मुक्त स्थान को वर्तमान में उपलब्ध प्रसाधन में मिलाकर माॅडर्न प्रसाधन बनाया जायेगा। प्लेटफार्म छाजन के काॅलमों पर लकड़ी का टैक्सचर देते हुए चारों ओर ग्रेनाईट से सुसज्जित कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफार्म शेड के नीचे फाल सीलिंग लगायी जायेगी। प्लेटफार्म की दीवारों को उचित हरा रंग प्रदान करने के साथ-साथ एक माडर्न प्रसाधन का निर्माण तथा स्टेनलेस स्टील/माॅडयूलर बैंचों का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशन के प्रवेश हाॅल की दीवारों पर भित्ति चित्र (मुरल्स) लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर खुलेंगे भगवान केदारनाथ के कपाट, पंचमुखी डोली धाम के लिए रवाना

स्टेशन पर उपलब्ध छोटे आकार के यात्री छाजनों को प्लेटफार्म की दीवार के निकट स्थानांतरित किया जायेगा। स्टेशन परिसर में फसाड प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ कर एल.ई.डी. फिटिंग युक्त स्ट्रीट लाईट पोल्स, एल.ई.डी. साइनेज तथा स्टेशन नाम बोर्ड लगाया जायेगा। एल.ई.डी. फ्लड लाईटों इत्यादि की व्यवस्था कर प्रकाश व्यवस्था में और सुधार किया जायेगा। उपर्युक्त सभी कार्य पूर्ण हो जाने पर कुमायूँ के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए आने वाले रेल यात्रियों को आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं की सुखद अनुभूति होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद