कुमाऊं: शादी से 10 दिन पहले युवक की मौत, शादी के कार्ड बांट कर लौट रहा था घर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अपनी शादी के कार्ड बांट कर आ रहे युवक की शादी से 10 दिन पहले मौत हो गई। घटना रुद्रपुर की है। मंगलवार देर रात अटरिया रोड पर जोखनपुर बहेड़ी बरेली निवासी 24 वर्षीय लक्की देव पुत्र छेदालाल करीब 10 सालों से अपने परिवार के साथ नेताजी सुभाष कालोनी ट्रांजिट कैंप में रह रहा था। सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। लक्की के छोटे भाई जगदीश ने बताया कि एक मार्च उसकी शादी होनी थी। इसको लेकर वह मंगलवार रात तक शादी के कार्ड बॉट कर घर वापस लौट रहा था। करीब 10 बजे शक्ति विहार अटरिया रोड के पास एक कार उसकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से फरार हो गया। लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्की चार भाई और दो बहनों के दूसरे नंबर का था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा, एलआईयू सब इंस्पेक्टर की मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद