कुमाऊं: छात्र संघ चुनाव कराने की मांग, दी ये चेतावनी…….

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग अब तेज होने लगी है। छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज रूद्रपुर महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं संचालित कराने के लिए और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्र धरने पर सुबह ही बैठ गए। दो छात्र ऑडिटोरियम हाल की छत पर चढ़ कर आत्महत्या करने की चेतावनी भी देने लगे। छात्र सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान और गणित की कक्षाओं की मांग पिछले तीन वर्षों से करते आ रहे हैं। कोविड-19 चलते छात्र संघ चुनाव भी नहीं हुए थे। शनिवार को अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र चंदन भट्ट और सौरव राठौर महाविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम हॉल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की चेतावनी दी है। सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: डीडीहाट के रहने वाले कांस्टेबल नवीन कन्याल का निधन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद