अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव, मुख्यमंत्री भी आएंगे…. डीएम ने अफसरों से कही ये बात

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। 8 और 9 दिसम्बर को हवालबाग में होने वाले आजीविका महोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है। इस सम्बन्ध में डीएम वन्दना सिंह ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आएंगे। अफसर अभी से पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने पर्यटन, पशुपालन, उद्यान, कृषि, उद्योग, आजीविका विभाग के अधिकारियों को अपने लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश भी दिये। कहा उस दिन विभिन्न स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण भी किया जायेगा इसके लिए लाभार्थियों का चयन करते हुए आवश्यक औपचारिकतायें समय से पूर्ण कर लें। डीएम ने कहा कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागीय स्टॉल लगेंगे इसके लिए विभाग उच्च गुणवत्ता के उत्पादों का चयन करें। साथ ही फूड फस्टेबल हेतु विभिन्न होटल एवं रिजार्ट से जुड़े व्यवसायियों से सम्पर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग इस दिन से करेगा समूह ग परीक्षा के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद