एटीएम में पिन लिखना पड़ गया भारी, ऐसे उड़ाए एक लाख, फिर पुलिस ने पकड़ा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से हल्द्वानी में जमीन खरीदने आये एक व्यक्ति को एटीएम में पिन लिखना भारी पड़ गया। एक व्यक्ति ने उसका यहां पर्स चुरा लिया। और एटीएम के पीछे लिखे पिन की मदद से उसने 1 लाख की रकम उड़ा ली। वो तो पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। 1 लाख की रकम पैन और आधार कार्ड बरामद कर लिया।

तीन जून को गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी चंदन सिंह बिष्ट ने मुखानी थाने में तहरीर देकर कहा था 28 मई को जेब से उसका पर्स चोरी हो गया था। कहा कि इसके बाद एटीएम से एक लाख रुपये निकल गए। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी जहांगीर निवासी बिहारमल इज्जतनगर बरेली को पुलिस ने प्राइमरी स्कूल भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया। जहांगीर से पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक चंदन ने अपने एटीएम में पिन भी लिखा था। इससे चोर ने बैंक अकाउंट खाली कर दिया। सीओ नितिन लोहनी ने लोगों से अपील की है कि वह एटीएम कार्ड में अपना पिन नंबर न लिखें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: एचएमटी फैक्ट्री को लेकर नया अपडेट,ईपीएफओ ने की कार्रवाई
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद