कुमाऊं: आईसीयू की खिड़की का शीशा तोड़कर मरीज ने किया खुदकुशी का प्रयास….. यहां का है मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में आज उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब एक मरीज आइसीयू की खिड़की का शीशा तोड़ छज्जे पर आकर खुदकुशी का प्रयास करने लगा। मरीज को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने मरीज को किसी तरह काबू में किया। इस दौरान दमकल विभाग का एक सिपाही घायल हो गया। बाद में मरीज ने कांच के शीशे से खुद को ही जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि टीनशेड दमुवाढूंगा निवासी राजेश आर्य(50) पुत्र नन्द लाल 22 मई को अस्पताल में भर्ती हुआ था। शरीर में खून की कमी होने के कारण उसे भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उसे डिस्चार्ज होना था।

इससे एक घंटा पहले ही मरीज आइसीयू की खिड़की तोड़कर छज्जे पर आ गया और खुदकुशी का प्रयास किया। मरीज के खिड़की तोड़कर बाहर आते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे के बाद मरीज को बमुश्किल काबू किया। मरीज ने अपने शरीर पर कई वार कर खुद को जख्मी कर लिया। मौके पर एसआई रमेश बोरा, भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरिया, एसआई रविन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतने फीसदी हो चुका मतदान, इन इलाकों में बहिष्कार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद