पुलिस ने दबोचा नशे का सौदागर, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद, पुलिस के हाथ लगी कई अहम जानकारियां

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नशे की लत पूरी करने के लिए युवाओं को नशे के इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में बेचता था। पुलिस ने उसे कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कब्रिस्तान गेट के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशे के 20 इंजेक्शन बरामद हुए। इस पर तस्कर मोहम्मद शाहरूख सिद्दीकी पुत्र मो. शाहिद सिद्दीकी निवासी काबुल का गेट, वार्ड नं. 31 को गिरफ्तार कर लिया।

उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए इंजेक्शनों की तस्करी करने लगा। तस्कर ने यह भी बताया कि वह उक्त इन्जेक्शनों को बहेड़ी रेलवे स्टेशन के पास रेशमा नामक महिला से खरीदकर लाया है और यहां बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद