अल्मोड़ा… कल पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा, कड़े इंतजाम, बनाये गए इतने केंद्र, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कल रविवार को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए पूरे जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक होगी। इसमें 9186 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी केंद्रों में धारा 144 लगाई गई है।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 2 सीओ, 2 एसएचओ, 2टीआई/टीएसआई , 78 कांस्टेबल, 39 महिला कांस्टेबल, 15 ट्रैफिक कांस्टेबल, 3 फायर टेण्डर ड्यूटी में तैनात किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा संसदीय सीट में पहले 2 घंटे में ये रहा मतदान प्रतिशत

एसएसपी ने बताया कि मेटल डिटेक्टर से सघन चैकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हा दुल्हन ने भी फेरे के बाद मतदान किया,लोगों से की ये अपील

एसएसपी ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को देखते हुए नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।सुगम यातायात व्यवस्था के लिए समस्त प्रकार के चौपहिया वाहनों के लिये वन वे व्यवस्था अन्य दिनों की तरह लागू रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद