मुख्यमंत्री के जिले में विधायक का कटा टिकट…. केंद्रीय मंत्री के गृह क्षेत्र में सांसद अजय टम्टा की पसंद…….. पढ़े पूरी खबर…..

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीजेपी ने 9 प्रत्याशियों की सूची आज जारी की। इस सूची में जो नाम हैं वह कई सवाल कर रहे हैं। कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी विधानसभा को छोड़ अन्य विधानसभा में जो प्रत्याशी बनाये गए हैं। उसे देख लोग चकित हैं। वजह है, कई विधायक का टिकट काट दिया गया तो कहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को प्रत्याशी बनाया। जबकि जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस से बीजेपी में आये नेता को प्रत्याशी बनाया है।

खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिले में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकुराल का टिकट काट दिया गया। यहां जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया। यहां पर जिला अध्यक्ष और विधायक के बीच आपस में लंबे समय से तकरार भी कई बार सामने आ गई थी। वहीं लालकुआं विधायक का टिकट भी काट दिया गया है। यहां पर हेमंत द्विवेदी को टिकट मिलने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  साझा रूप से सशक्त होने के लिए हमें सबसे कमजोर लोगों का करना होगा समर्थनः मोदी

अल्मोड़ा जिले की रानीखेत विधानसभा सीट में भी बीजेपी ने प्रमोद नैनवाल को प्रत्याशी बनाया है। नैनवाल लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे। चर्चा में है कि सांसद अजय टम्टा ने उनके लिए टिकट की पैरवी की। चर्चा में तो यह भी है कि अजय टम्टा की जिद पर ही प्रत्याशी को टिकट दिया गया। नैनवाल ने बीते विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। उसमें भी अपनी ताकत दिखाई। उस चुनाव में रानीखेत से बीजेपी के प्रत्याशी रहे अजय भट्ट चुनाव हार गए।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का गला रेतकर झाड़ियों में फेंकने वाला नौकर गिरफ्तार, यह बताई वजह

उस वक़्त भट्ट बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। चर्चा में है तब से भट्ट नैनवाल को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। भट्ट के समर्थक भी नैनवाल को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे। हालांकि चर्चा ये भी है कि नैनवाल बीजेपी की रिपोर्ट में पास हो गए थे। अब देखना यह होगा कि रानीखेत विधानसभा सीट से चुनाव में कौन प्रत्याशी जीत दर्ज करता है। यहां पर बीजेपी की ओर से कैलाश पंत, धन सिंह और हल्द्वानी की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी के पति भी दावेदार बताए जा रहे थे। जबकि कांग्रेस की ओर से करन मेहरा प्रत्याशी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद