बदला आदेश:अब कल से खुलेंगे सरकारी दफ्तर

खबर शेयर करें

देहरादून: प्रदेश के दफ्तर 1 मई तक बंद करने के आदेश को सरकार ने कुछ घंटों में ही बदल डाला। अब कल से सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे। इसके लिए कुछ नई गाइड लाइन जारी की है। अब शासकीय कार्यालयों में समूह क, ख, ग , घ कार्मिकों की उपस्थिति के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है। 29 अप्रैल से सरकारी ऑफिस खुलेंगे। इसके तहत समूह क और ख कार्मिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी जबकि समूह ग और घ के कार्मिकों की उपस्थिति को 50 फीसदी रोटेशन के आधार पर रहेगी। महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हो अथवा जिनके संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो वह 55 वर्ष से अधिक आयु तक गंभीर बीमार कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम की छूट दी गई है। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही इनको कार्यालय बुलाया जाएगा। दिव्यांग कार्मिकों को भी छूट मिली है। वह घर से काम करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑफिस बुलाया जाएगा। बैठक भी वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में हादसा...... खाई में जा गिरा ट्रक, एक की मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद