अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू, पहले दिन ये रही छात्र संख्या…….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के ठीक अगले दिन मंगलवार को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में एमबीबीएस की क्लास शुरू हो गई है। इसके लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी। हालांकि पहले दिन 4 छात्र ही क्लास में रहे। मेडिकल कालेज बीते माह ही नेशनल मेडिकल कालेज की टीम ने जायजा लिया था।
इसके बाद कालेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता मिली। बीते दिनों पहली काउंसलिंग के आधार पर मेडिकल कालेज में राज्य कोटे की 85 में से 76 सीटों पर प्रवेश हुआ। जिसके बाद मंगलवार से यहां कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन रानीखेत, पौड़ी और देहरादनू के कुल चार छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पहुंचे। आज डा. अनामिका जयसवाल ने छात्र-छात्राओं को आइस ब्रेकिंग के बारे में जानकारी दी। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कॉलेज में मंगलवार से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- गलत जानकारी देने पर एमडीडीए के सुपरवाइजर को किया सस्पेंड
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद