बड़ी खबर…. डीजीपी की सख्ती…. अल्मोड़ा के इस थाने को पुलिसिंग में सुधार के लिए कही ये बात, कुमाऊं के इन थानों को मिलेगा ईनाम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज। डीजीपी अशोक कुमार ने आज हल्द्वानी सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के पुलिस अधिकारियों की बैठक की। इसमें वह कड़क अंदाज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तानों से जिले के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लापरवाही बरतने पर डीजीपी ने लालकुआं सीओ के मुंशी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। जबकि अल्मोड़ा जिले के रानीखेत थाने में पुलिस में सुधार के लिए भी कहा।

डीजीपी ने सभी सीओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपना क्राइम रजिस्टर अब खुद लिखेंगे, उन्होंने सभी अधिकारियों को गैंगस्टर और एनडीपीएस के अपराधियों की संपत्ति जप्त करने के आदेश दिए साथ ही गौरव शक्ति योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन और सिम भी बांटे।

यह भी पढ़ें 👉  फांसी के फंदे में झूलकर युवक ने लगाया मौत को गले

डीजीपी ने कहा कि इनामी/वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलभट्टा, चंपावत, डीडीहाट थानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इन थानो को ईनाम दिया जाएगा। जबकि अल्मोड़ा के रानीखेत थाना और उधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैंप को पुलिसिंग में सुधार करने के दिए निर्देश। उन्होंने इनामी अपराधियों की कार्ययोजना बनाकर टीमें गठित कर धरपकड़ करने, वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करने, गंभीर अपराध विशेषकर लूट व डकैती वाले इनामी अपराधियों पर इनाम बढ़ाए जाने,अपराधियों के संहिता में निहित नियमों/प्रावधानों के अनुरूप इनाम घोषित किये जाने, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक वर्ष की अवधि की सजा वाले अभियोगों से संबंधित अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, गैंगस्टर एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग दर्ज करने, सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण कर गिरफ्तारी करने,नवसृजित थानों में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिए जाने सहित अन्य निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका का पीछा कर इस तरह कर रहा था परेशान, पुलिस ने दबोचा आरोपी

इस दौरान दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के क्षेत्राधिकारियो के अपराध रजिस्टर की समीक्षा भी की गई।

गोष्ठी के दौरान डॉ नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, एसएसपी पंकज भट्ट, एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी, जबकि ऑनलाइन माध्यम से एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, एसपी बागेश्वर हिमांशु वर्मा, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय, एसपी चम्पावत देवेन्द्र पींचा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद