अल्मोड़ा….विज्ञान महोत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
अल्मोड़ा। राजकीय इण्टर कॉलेज गरूडाबांज में आज ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी पीएल टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज का युग वैज्ञानिक युग है। विज्ञान के क्षेत्र में नित नये नये अनुसंधान हो रहे हैं। जिनसे मानव जीवन की कई समस्याओं का समाधान मिल पाया है। वैज्ञानिक खोजों ने मानव जीवन को आसान बनाया है।
इसलिए बच्चों में विज्ञान के प्रति अधिक से अधिक रूचि विकसित की जानी चाहिए। इस मौके पर श्री अन्न मोटा अनाज विषय पर आयोजित विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में रा0उ०मा०वि० मनिआगर प्रथम, राइका गरूडाबाज द्वितीय, राइका आरासल्पड़ तृतीय स्थान पर रहा।
विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग में स्वास्थ्य विषय में रवि प्रथम, कमलेश नाथ द्वितीय, रीता भट्ट तृतीय, पर्यावरण के लिए जीवन विषय में दिव्यांशु मनराल प्रथम, दीपिका चौहान द्वितीय, निकिता पाण्डे तृतीय, कृषि विषय में हिमानी काण्डपाल प्रथम, गोकुल पाण्डे द्वितीय, तेजल तृतीय स्थान पर रहे।
संचार एवं परिवहन विषय में शिवानी बिष्ट प्रथम, गुड़िया भट्ट द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विषय में ज्योति प्रथम, प्रीति गैड़ा द्वितीय, श्वेता भारती तृतीय, पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय में बबीता पाण्डेय प्रथम, राजकुमार द्वितीय, प्रदीप कुमार तृतीय,
कृषि विषय में देवेन्द्र कुमार प्रथम, विपिन जोशी द्वितीय, उर्मी गोस्वामी तृतीय, संचार एवं परिवहन विषय में रोशन लाल प्रथम, दीक्षा रौतेला द्वितीय, कृष्ण सिंह बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य त्रिवेन्द्र सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह एवं रेखा जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मोनिका वर्मा, विनीता जोशी, शोभा मिराल, शुभलक्ष्मी पंत, बीना उप्रेती, यामिनी तिवारी, सुरेश आर्या, लक्ष्मण सिंह रावत, मेघा मनराल, माया, पूरन पाण्डे, सत्यवती गगवार, यामिनी आर्या, नितेश काण्डपाल, ज्योर्तिमय घोष, गुलरेज खान, गुरदीप राणा, संतोष कुमार, जीवन लाल, दीपिका ह्यांकी, कमल जोशी, प्रमोद काण्डपाल, हीरा सिंह,डोबाल, ललिता गैड़ा, दिनेश चन्द्र, नवीन कुमार, मनोज पंत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद