अल्मोडा में शिक्षिका का आरोप, जाति सूचक शब्द कहे, प्रिंसिपल और 2 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें

राजस्व विभाग ने मामले की जांच शुरू की

मुकदमा दर्ज होने की एसडीएम ने की पुष्टि

अल्मोड़ा। यहां राजकीय इंटर कॉलेज भुजान की एक महिला शिक्षक ने प्रिंसिपल सहित दो शिक्षकों पर जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। इस मामले में आज महिला शिक्षक पटवारी चौकी पहुँची। उसकी शिकायत के बाद प्रिंसिपल समेत 2 अन्य शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीएम रानीखेत जय किशन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा....बस और बोलोरो की जोरदार भिड़ंत, दो तीर्थ यात्रियों की मौत

बताया जाता है महिला प्रवक्ता ने स्कूल के प्रिंसिपल और 2 शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया। कहा कि लंबे समय से जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी किया जा रहा है। तहसीलदार रानीखेत मनीषा मारकाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्कूल के प्रिंसिपल, दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हैं। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि पटवारी की ओर से उनको कल बुलाया गया है। इसके अलावा उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद