नायलधुरा गांव के लोगों ने मांगी सड़क, अफसरों से फरियाद
पनुवनौला: धौलादेवी ब्लॉक के नायलधुरा के लोगों ने सड़क बनाने की मांग की है। इस मामले में पीएमजीएसवाई के एई को पत्र भी भेजा है। इसमें गांव के लोगों ने कहा है कि पीएमजीएसवाई योजना के तहत चमतोला से नायलधुरा को जोड़ने के लिए जो सर्वे किया गया है। उसमें धारेश्वर मंदिर से 500 मीटर आगे से जो नीचे को सर्वे की गई है। उसे नीचे करते हुए सीधे और आगे किया जाय। जिससे सड़क नायलधुरा को जोड़ते हुए कुना पोखरी, बगीना को जाय। और नायलधुरा भी सड़क मार्ग से जुड़ जाय। पत्र में प्रयाग पांडेय, रमेश पांडेय, गोपाल पांडेय, खजान पांडेय, महेश पांडेय, विशन पांडेय,कलमा देवी, लीला देवी के नाम हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
चमतोला से नायलधूरा७.५किमी सडक निर्माण होना था जिसमे पीमजीसवाई विभाग ने इस सडक कि दिशा बदल दी थी नायलधुरा ग्रामवासी द्वारा इसका विरोध किया गया जो मामला हाईकोट नेनीताल मे विचाराधीन है उसके बाद भी शनिवार को सडक निर्माण का शूभ आरम्भ किया गया ग्रामीणो का कहना है कि सडक धूरा जोडते जाएगी तो ठीक, नही तो धारेशवर से आगे को नही बढने दी जायेगी जो भी करना पडे करगै ,, नायलधूरा अति पिछडा गाँव अलमोडा