अल्मोड़ा::: मेडिकल कॉलेज में इन डॉक्टरों ने ली तैनाती,दो प्रोफेसर भी शामिल……पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज शुरू करने की कवायद अब तेज होने लगी है। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज) में 11 चिकित्सको ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इन चिकित्सको का तबादल यहां पर किया गया है। चिकित्सको के आने से नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) से मान्यता मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में चिकित्सकों तैनाती मानक के अनुसार नही है। इस वजह से कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। कॉलेज में अब तक 13 सीनियर व 24 जूनियर रेजिडेंट तैनात थे। बीते दिनों शासन ने देहरादून व हल्द्वानी में कार्यरत 13 सीनियर रेजिडेंट समेत 25 चिकित्सकों के स्थानांतरण अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए किया था। इसमें 11 ने गुरुवार को संकाय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसमें डा. एसआर सक्सेना प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन), डा. एके सिंह प्रोफेसर (एनॉटमी) डा. दीपा देउपा, एसोसिएट प्रोफेसर (एनॉटमी), डा. प्रवीण भारद्वाज, एसोसिएट प्रोफेसर (फिजियालॉजी),डा. डीसी पुनेरा, एसोसिएट प्रोफेसर (रेस्पिरेट्री मेडिसिन),डा. अशोक कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन),डा. मकरंद सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन), डा. अंकित कौशिक, असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी),डा. आदित्य कुमार चौहान, असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी), डा. मालविका सवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी),डा. श्वेता, असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑब्स एंड गायनी) शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद