अल्मोड़ा: भालू के हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल, इलाके में दहशत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जाख में सोमवार देर शाम एक भालू ने दो महिलाओं और एक वृद्ध व्यक्ति पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान रेंज में हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, तारी राम जंगल में अपनी गाय-बकरियों को लेने गए थे, तभी भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इसके कुछ देर बाद, उसी क्षेत्र में विवाह समारोह से लौट रही दो महिलाएं, मोहनी देवी और पुष्पा देवी, भी भालू के हमले का शिकार हो गईं। भालू ने तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: बेटे ने पिता की हत्या की, यहां का है मामला

ग्रामीणों और वनकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पा देवी और तारी राम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया, जबकि मोहनी देवी का इलाज रामनगर में चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद