अल्मोड़ा…. कल ये रहेगा अल्मोड़ा का ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई कैबिनेट मंत्री नगर में आने वाले हैं। वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए कल शहर का प्रोग्राम में बदलाव किया गया है। कल हल्द्वानी से पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/बागेश्वर/ताकुला जाने वाले भारी/हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला- धारानौला-एनटीडी-शैलबैण्ड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे। जबकि पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/ताकुला से हल्द्वानी जाने वाले भारी/हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला- करबला होते हुए जायेंगे। हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला तिराहा से नगर अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहन केवल रात 8 बजे से सुबह 6 बजे के मध्य नगर अल्मोड़ा में प्रवेश/निकासी करेंगे। दन्या/लमगड़ा से नगर अल्मोड़ा आने वाले वाहन पूर्व की तरह ही अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।

स्थानीय टैक्सी/निजी वाहन पूर्व की भाँति चलने वाले वाहनों की पार्किग बहुद्देश्यीय भवन शिखर तिराहा, नगर पालिका पार्किंग में ही की जायेगी, अन्यत्र सड़को पर कही भी वाहन खड़े नही होंगे।पार्किंग व्यवस्था रघुनाथ सिटी माँल- पिथौरागढ़- चम्पावत-दन्या- लमगड़ा से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन रघुनाथ सिटी माल में पार्किंग किये जायेंगे।एसएसजे मिडिल गेट पार्किग बाँलीबाल ग्राउंड- उक्त पार्किग स्थल पर वीवीआईपी मंत्रीगण/विधायक गण/अध्यक्षगण/वीआईपी आदि मंत्रीगणों के वाहन पार्क होंगे। हल्द्वानी /नैनीताल से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार बेस तिराहा होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
बागेश्वर/कौसानी/रानीखेत से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार पाण्डेखोला लोअर माल रोड होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- गलत जानकारी देने पर एमडीडीए के सुपरवाइजर को किया सस्पेंड
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद