Almora: ग्राम प्रधान संगठन ने दी चेतावनी, ये है बड़ी वजह

खबर शेयर करें

धौलछीना। मनरेगा कार्यो का भुगतान बीते कई माह से नहीं होने पर ग्राम प्रधान संगठन ने कड़ी नाराजगी जताई है। मजदूरों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाने के आदेश को तुगलकी फरमान बताया है। ग्राम प्रधानों ने चेताया कि जल्द मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर खंड विकास कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा ने बताया कि नवंबर माह से मजदूरों की दिहाड़ी और निर्माण सामग्री का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिस कारण विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। प्रधानों ने बैठक कर आरोप लगाया कि भुगतान नहीं हो पाने के कारण दुकानदार निर्माण सामग्री नहीं दे रहे हैं जिससे विकास कार्य रुक गए हैं। ग्राम प्रधानों ने मजदूरों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज किए जाने के आदेश का पुरजोर विरोध किया। मनरेगा के कार्यों का भुगतान नहीं होने पर गरीब परिवारों के सामने आर्थिक कठिनाई पैदा हो गई है। यहां ग्राम प्रधान दसों हरीश सिंह, ग्राम प्रधान पूनाकोट वीरेंद्र सिंह , ग्राम प्रधान बूंगा धीरज सिंह, ग्राम प्रधान दियारी प्रेमा बिस्ट, ग्राम प्रधान नौगांव हेमा देवी, ग्राम प्रधान खाकरी हेमा नेगी, ग्राम प्रधान सुपई बबीता जडौत, उटियां सुनीता देवी , ग्राम प्रधान बबुरियानायल महेश बोरा, ग्राम प्रधान कांचुला दीवान मेहता, ग्राम प्रधान बेलवालगाँव रामपाल मलवाल, ग्राम प्रधान डुगरलेख गीता देवी, ग्राम प्रधान सल्ला बलवंत टम्टा, ग्राम प्रधान छानी राजू बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी कि शीघ्र मनरेगा कार्यो का भुगतान नहीं हुआ तो ब्लॉक मुख्यालय पर तालाबंदी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग इस दिन से करेगा समूह ग परीक्षा के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद