कुमाऊं… बैंक मैनेजर की मौत, लोगों ने जताया दुःख

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के एसबीआई धारचूला में तैनात ब्रांच ब्रांच मैनेजर की दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। बीते छह मई को बैंक के ही सिक्योरिटी गार्ड ने छुट्टी नहीं मिलने पर दफ्तर में उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। उनके निधन पर लोगों ने शोक जताया है।

मूल रूप से मुंगेर (बिहार) के निवासी 57 वर्षीय मोहम्मद ओवेश पुत्र शौकत अली धारचूला में एसबीआई के शाखा प्रबंधक थे। बीती छह मई को भगवानपुर, देहरादून निवासी सिक्योरिटी गार्ड दीपक छेत्री ने मोहम्मद ओवेश को बैंक के अंदर ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। 40 फीसदी तक झुलसे शाखा प्रबंधक ओवेश को प्राथमिक उपचार के हल्द्वानी रेफर किया गया था। बाद में परिजन इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत ने बताया कि दिल्ली में इलाज के दौरान मोहम्मद ओवेश की मौत होने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद