अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आमरण अनशन

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। यहां मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में लोगों ने आमरण अनशन किया। उन्होंने मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किए जाने की मांग की।

इस मौके पर कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कालेज में आपरेशन थियेटर ,आईसीयू , एनआईसीयू को शुरू नहीं किया गया है।एमआरआई ईको जांच,आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है। न ही चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं। वह लंबे समय से इन व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा। पहाड़ के लोगों को भी उपचार नहीं मिल पा रहा है। मामूली उपचार के लिए लोगों को हल्द्वानी जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉   नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश में एसडीआरएफ का सर्च अभियान

कर्नाटक ने बताया कि प्राचार्य मेडिकल कालेज के आग्रह पर उनसे इन बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने आश्वासन दिया गया कि सभी मांगों को पूर्ण किया जायेगा। आमरण अनशन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया । उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज से मांग की कि इन बिन्दुओं पर लिखित समझौता किया जाय। मांगें पूर्ण किये जाने की तिथि निश्चित की जाय। प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा उक्त सभी मांगों का निराकरण मई 2023 के प्रथम सप्ताह तक कर लिये जाने का लिखित पत्र बिट्टू कर्नाटक को सौंपा । इसके बाद आमरण अनशन समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  साझा रूप से सशक्त होने के लिए हमें सबसे कमजोर लोगों का करना होगा समर्थनः मोदी

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,ग्राम प्रधान सहित प्रमुख रूप से नूर खान,भारत भूषण,राकेश बिष्ट,दीपक पोखरिया,सुरेन्द्र कार्की,खजान काण्डपाल,असलम खान,उमेश रैक्वाल,पंकज मेहता,हिमांशु कनवाल,पंकज कनवाल,राहुल कनवाल,करिश्मा तिवारी,एन.सी.जोशी,अंशु पवार, रवि बिष्ट, राजेन्द्र नेगी, विक्की,दीपक जीना, अभिषेक कनवाल,जगदीश आर्या,केवल प्रसाद,भूपेन्द्र भोजक,अमर बोरा,अजय बिष्ट,रोहित शैली,गौरव अवस्थी,हंसा दत्त कर्नाटक,देबेन्द्र कर्नाटक,रमेश चन्द्र जोशी,कविता पाण्डे,रश्मि काण्डपाल,डा. करन कर्नाटक,कंचन पाण्डे,कमला पाण्डे,भावना काण्डपाल,जितेन्द्र काण्डपाल, हर्षिता तिवारी,वन्दना जोशी,मीना भट्ट,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,राहुल गूर्जर, राजकुमार, हरीश अधिकारी, देवेन्द्र प्रसाद, अभिषेक बनौला, गिरीश पाण्डे, राहुल टम्टा,दीपक कुमार,सागर कुमार,गौरव गुर्जर,गौरव जोशी, कमला देवी,दीपा डसीला, सरस्वती देवी, शोभा जोशी,गीता तिवारी, ममता काण्डपाल,तारा राम, सन्तोष , दिनेश चौहान,रवि टम्टा,प्रीतम टम्टा,अमन कुमार,धीरज,तारी राम, हरीश कुमार,राजेन्द्र बिष्ट,कुमार,खीम राम, रमेश राम, प्रियांशु टम्टा, आर्या,विवके आर्य,साहिल कुमार,शुभम् जोशी,दिनेश तिवारी,रेखा जोशी मोहित कुमार,कमल कुमार, पंकज कुमार ,नीरज नेगी , मीनाक्षी जोशी,दीपा, देवकी रावत,आशा मेहता, सीता रावत, सीमा रौतेला,आदि सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। संचालन गोपाल सिंह चम्याल ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद