Almora: 50 हजार के इनामी माओवादी को जेल भेजा…. ये है पूरा मामला…..

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: 50 हजार के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा को शुक्रवार को अल्मोड़ा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने माओवादी को जिला न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद उसे 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। माओवदी चार सालों से लखनऊ जेल में बंद है।

मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र निवासी माओवादी खीम सिंह बोरा के खिलाफ विभिन्न शहरों में माओवादी गतिविधियों के तहत मुकदमें दर्ज थे। सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। 17 जुलाई 2019 को बरेली में पुलिस ने माओवादी की गिरफ्तारी की थी। माओवादी बरेली से भागने की फिराक में था। उसके पास पुलिस को तमंचे, कारतूस, पंप्लेट्स और अन्य सामग्री भी बरामद हुई थी। वह अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में भी वांछित था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी कर माओवादी को कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद से वह जेल में ही था।

यह भी पढ़ें 👉  तैश में आकर ससुराल आए युवक ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

इधर अल्मोड़ा जिले से भी वांछित बोरा को जिला पुलिस यूपी और एटीएस के साथ अल्मोड़ा लेकर पहुंची। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने माओवादी को जिला न्यायालय में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 16 मार्च तक जिला कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फांसी के फंदे में झूलकर युवक ने लगाया मौत को गले

पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश चंद ने बताया कि
माओवादी खीम सिंह बोरा का वारंट लिया गया था। लखनऊं से उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाए थे। न्यायालय ने 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद