अल्मोड़ा ब्रेकिंग : एनटीडी का युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार……. ऐसे पकड़ा गया

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। 9.97 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह नगर के एनटीडी मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

13 जुलाई को एसओजीअल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर बल्टोडी बैंड एनटीडी अल्मोड़ा के पास चैकिंग के दौरान एनटीडी की ओर से आ रहा युवक संदिग्ध दिखाई दिया। उससे पूछताछ की। पुलिस ने युवक लोकेश मेहता( 29) पुत्र हरीश सिंह मेहता निवासी एनटीडी के पास से 9.97 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत लगभग 99,700 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल के शौचालय में भ्रूण मिलने से सनसनी

एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी यह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर ला रहा था। जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचता है। इसका खास फोकस युवाओं पर ही था।। इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था। एसएसपी ALMORA ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड- श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष समेत पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा

                                                                             

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद