अल्मोड़ा….. एसएसजे परिसर में वीडियो बनाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में हाथापाई, हंगामा, ये है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। छात्र संघ चुनाव से पहले एसएसजे परिसर में छात्रों के बीच आपस में विवाद होने लगे हैं। आज भी परिसर में छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसको लेकर काफी देर तक परिसर में हंगामा रहा। यहां पर छात्रों के दो गुटों में हाथापाई भी हो गई। इसके बाद दोनों गुट कोतवाली पहुँचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है दो छात्राओं के बीच हुए विवाद की वीडियो बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। छात्रों के अनुसार दो छात्राओं का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो रहा था। इस बीच बताया जाता है एक एनएसयूआई से जुड़ा छात्र अपने मोबाइल से इसकी वीडियो बनाने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर महिला कैदी से पुलिस वैन में दो कैदियों ने किया दुष्कर्म

इस बात का एबीवीपी से जुड़े एक छात्र ने विरोध किया। इस बात को लेकर ही छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। हाथापाई भी हो गई। बाद में मामले को लेकर दोनों गुटों के छात्र कोतवाली गए। एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद