Subscribe our YouTube Channel

Almora में मतगणना के दिन नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

Almora न्यूज: आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना को देखते हुए नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।माल वाहक, भारी वाहन, मध्यम वाहन, समस्त रोडवेज एवं अन्य परिवहन वाहन पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से लोअर माँल रोड पर यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। जबकि सिमकनी से बेस तिराहे की ओर अधिकृत वाहनों/एम्बुलेंस को छोड़कर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा। मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के वाहन जो धारानौला से आयेगें वे बेस तिराहे से लोधिया बैरियर की ओर एक तरफ तथा पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क करेगें। मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क किये जायेगें।मतदान केन्द्र (एच.एम) तक जाने के लिये सिमकनी से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। सिमकनी की ओर से अपर माँल रोड एवं धारानौला की ओर जाने वाले लोकल हल्के वाहन एसएसजे परिसर के अपर गेट होते हुए आ सकेगें। हल्द्वानी की ओर या हल्द्वानी से अपने गंत्व्य को जाने वाले वाहन धारानौला, बलढौटी बैण्ड, एनटीडी से होते हुए आ जा सकेगें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments