जागेश्वर में मुख्यमंत्री धामी ने बोली ऐसी बात….. सब कर रहे तारीफ….. 10 से अधिक बार लिया मोदी का नाम……

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला शनिवार से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र किया। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए 10 से अधिक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया। धामी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। कहा कोई काम 4 माह में होंगे तो कोई 6 माह में, किसी काम को पूरा होने में एक से 2 साल का समय भी लग सकता है। लेकिन लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी की बातों की सभी लोगों ने तारीफ की। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावणी मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने ज्योतिर्लिंग व महामुत्युंजय मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत एवं अन्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, दिए यह निर्देश

धामी ने जागेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया।
21 मिनट के भाषण में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी लोगों को श्रावणी मेला व हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जागेश्वर धाम के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद है। जागेश्वर धाम की अपनी धार्मिक मान्यता है। स्कन्द पुराण में भी इस धाम का उल्लेख मिलता है। सीएम धामी ने कहा कि मानसखंड माला मिशन के तहत कुमाऊं के सभी प्राचीन मंदिरों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण के साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए कनेक्टविटी के सभी साधनों पर काम किया जाना प्रस्तावित है।

सरकार द्वारा इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार जल्द ही इस दिशा में काम करने जा रही है।
धामी ने केंद्र व राज्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए अभी तक सवा लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की है। जिन पर काम चल रहा है। भारतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड की 500 सड़कों पर काम चल रहा है और आने वाले समय में इसको और विस्तार मिलने वाला है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान समेत कई योजनाओं के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेललाइन के सर्वे के लिए भी केंद्र से बजट मिल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका का पीछा कर इस तरह कर रहा था परेशान, पुलिस ने दबोचा आरोपी

इस पर केंद्र व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है।इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा कि 2014 से पहले की सरकार में व्यक्ति विशेष के आधार पर योजनाए तैयार की जाती थी। लेकिन मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। धामी ने जागेश्वर विधानसभा की 12 करोड़ 35 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। जिसमे 77.31 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं 1158.09 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग इस दिन से करेगा समूह ग परीक्षा के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित


इस मौके पर जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, कपकोट विधायक सुरेश गढिया, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, मंडल अध्यक्ष प्रकाश भट्ट, राजन चंद्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, सुभाष पांडे, गोविंद पिलखवाल, धर्मेंद्र बिष्ट, दर्शन रावत, रवि बनौला, राजीव गुरुरानी आदि मौजूद रहे।

संचालन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानढौक के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. ब्रजेश डसीला ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद