Subscribe our YouTube Channel

अल्मोड़ा…… अब यहां पर शुरू हुआ रामलीला मंचन, आप भी पहुंचे, प्रशांत रावत के जनक के किरदार की सबने तारीफ की….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में अब रामलीला मंचन समाप्त हो गया है। लेकिन धौलाछीना में अब मंचन शुरू हो गया है। यहां पर आप भी मंचन देखने जा सकते हैं। यहां पर 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. मीनाक्षी पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव शुक्ला रहे।

पहले दिन नटी सूत्रधार प्रवेश, रावण कुंभकरण एवं विभीषण तपस्या, रावण द्वारा कैलाश पर्वत उठाने का प्रयास, नारद मोह, दशरथ जी का पुत्रेष्ठि यज्ञ, राम जन्म तथा सीता जन्म के प्रसंगों का मंचन किया गया। पहले दिन शिव का किरदार नत्थीराम नौटियाल, पार्वती दिव्या , रावण उमेश मनराल , कुंभकरण नंदन सिंह, विभीषण सागर मेहरा, नारद जय बोरा, दशरथ प्रकाश वर्मा, जनक का किरदार प्रशांत रावत ने निभाया। इसकी सबने तारीफ की। कौशल्या दिव्या मेहरा, सुमित्रा नेहा, कैकई का किरदार निकिता ने निभाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. बृजेश डसीला ने किया। उनके संचालन की भी लोगों ने खूब तारीफ की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड… अब हर छात्र को मिल सकेगी छात्रवृत्ति, बस करना होगा ये काम
शिक्षक डॉ. बृजेश डसीला और जनक का किरदार निभा रहे प्रशांत रावत

इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक जमन सिंह मेहरा, चंद्र सिंह, कमेटी के अध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष गोपाल मेहरा, व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत, नारायण सिंह मेहरा, सचिव राजू बोरा, कोषाध्यक्ष प्रताप जीना, नंदन सिंह कार्की , उमेश मनराल , राकेश मेहरा, ललित लोहनी, अनिल जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments