गांव के लोगों स्वच्छता के बारे में बताया

खबर शेयर करें

नैनीताल: जिले के धारीग्राम सरना के तहत महाकाल मार्ग एवं प्राकृतिक पानी के स्थलों की सफाई की गई। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत महाकाल मठ की ओर से किया गया। इस दौरान गांव के लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक किया गया। तय किया गया कि जब तक तहसील क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त नहीं किया जाता तक अभियान जारी रहेगा।

श्री महाकाल के निदेशक और पर्यावरण विद राकेश चौहान ने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में बताया। कहा कि कैसे हम लोग अपने घर से इसकी शुरूआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाई को लेकर जो अभियान शुरू किया। अब उसका काफी असर दिखने लगा है। लोग स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को भी अपने आसपास सफाई करनी है। लोगों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में बताना है। इस दौरान मुख्य अतिथि तहसीलदार तान्या रजवार ने भी लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया। साथ क्षेत्र के दुकानदारों से कहा कि वह अपनी दुकानों के पास कचरा पेटी अवश्य रखें। इस मौके पर भुवन चन्द्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड- श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष समेत पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद